Advertisement

गोरखपुर,सीएम योगी नवरात्रि अनुष्ठान और समारोह के लिए 3 दिनों तक गोरखपुर में रहेंगे

www.satyarath.com

गोरखपुर,सीएम योगी नवरात्रि अनुष्ठान और समारोह के लिए 3 दिनों तक गोरखपुर में रहेंगे

www.satyarath.com

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक लगातार अनुष्ठान और पूजा-पाठ में लगे रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्ष पीठ में पारंपरिक निशा पूजा में भाग लेंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर वह कन्या पूजा की रस्म निभाएंगे।

नवरात्रि के समापन के बाद दशहरे के दिन योगी विशेष पूजा-अर्चना के बाद गोरखनाथ मंदिर से ‘विजयदशमी’ जुलूस का नेतृत्व करेंगे। दशहरे के दिन सीएम योगी की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाला विजयादशमी जुलूस गोरखपुर की उत्सव परंपरा का विशेष आकर्षण है। इस जुलूस में सामाजिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। इस जुलूस में समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं, अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम और बुनकर) के लोगों द्वारा भी इसका भव्य स्वागत किया जाता है।

तीन पीढ़ियों से विजयादशमी जुलूस का स्वागत करते आ रहे उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी कैफुलवारा ने बताया कि दशहरे के दिन गोरखनाथ मंदिर के विजयादशमी जुलूस का इंतजार पूरा शहर करता है, लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह उन्हीं में देखने को मिलता है अल्पसंख्यक समुदाय से; उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूरी पर हम गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए फूल माला लेकर घंटों पहले से खड़े रहते हैं। इस बार भी बारात के स्वागत की तैयारी की जा रही है। दरअसल, जब योगी आदित्यनाथ की बारात अल्पसंख्यक समुदाय के स्वागत के लिए रुकती है तो सामाजिक सौहार्द की तस्वीर शानदार होती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!