पलवल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरव गौतम ने 34160 वोटो से की जीत दर्ज हरियाणा में दूसरी सबसे बड़ी जीत
पलवल -08 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजो को लेकर पुरे हरियाणा में चर्चाओं का दौर जारी रहा। हरियाणा में सारे एग्जिट पोलों को नकारते हुए बीजेपी ने 90 में से 48 सीट लेते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया। पलवल जिले की तीनों सीटों की बात करे तो जिले की 2 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज है। वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। जिले की होडल सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हार गए है।पलवल सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक दीपक मंगला की टिकिट काटकर नये युवा प्रत्याशी गौरव गौत्तम पर दांव खेला, जो बिल्कुल निशाने पर लगा। गौरव गौत्तम ने पहली बार चुनाव लड़ा, उनका चुनाव का कोई एक्सपीरियंस ना होते हुए भी पलवल के धुरंदर नेता करण सिंह दलाल जो की आठवीं बार चुनाव लड़ रहे थे और पांच बार विधायक भी रह चुके है एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड़्डा के समधी भी है, को बुरी तरह हरा दिया। पलवल की जनता में चर्चा है की 35 वर्ष के लड़के ने 35 वर्ष की राजनीति को लगभग 35000 वोटों से सिर्फ 35 दिन की मेहनत में पेल दिया।
पलवल सीट से भाजपा के गौरव गौतम ने 34160 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें 109118 मत प्राप्त हुए है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के करन सिंह दलाल को 75513 वोट मिले है। इस सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के हरित कुमार 2578 वोट मिले है। बीएसपी के अभिषेक देशवाल 2540 वोट मिले है। निर्दलीय शिव दत्त को 1116, आम आदमी पार्टी के धर्मेन्द्र सिंह को 638, निर्दलीय सुनील कुमार को 326, निर्दलीय ममता सोलंकी को 141, निर्दलीय गिर्राज को 124, अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के सतबीर सिंह को 95, बहुजन जनता दल (खोडावल) के रामपाल को 78, समता पार्टी के गोपाल दत्त को 68, भारत जन जागरण दल के पंचलाल प्रसाद को 39 और 506 बार लोगों ने नोटा का बटन दबाया है।
पलवल के हथीन से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इज़राइल 79638 वोट लेकर 32582 वोटों से जीते। उनके मुकाबले बीजेपी के मनोज रावत 47106 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। यहाँ कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे।
पलवल के होडल से बीजेपी प्रत्याशी हरेंदर सिंह 68697वोट लेकर 2632 वोटों से जीते। उनके मुकाबले कांग्रेस के प्रत्याशी उदय भान 66065 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। यहाँ कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।