सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में ढाई माह में दूसरी बार आरटीओ दस्ते पर एसीबी की कार्रवाई_
वाहन चालक ने ऑनलाइन की आरटीओ की अवैध वसूली की शिकायत_
भीलवाड़ा
वाहन चालकों द्वारा आरटीओ दस्ते की अवैध वसूली की शिकायते मिलती रहती है। अवैध वसूली से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भीलवाड़ा के आटूण चौराहे पर आरटीओ दस्ते ने सोमवार को वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू की। एक वहां चल रहे थे ओवर लोडिंग के नाम पर ₹10000 मांगे। वाहन चालक ने ऑनलाइन सोमवार सुबह एसीबी मुख्यालय पर ऑनलाइन शिकायत की। जिसमें बताया कि यहां औवर लोड और हाइट बताते हुए आरटीओ दस्ते ने रुकवाया और ₹10000 मांगे।रुपए नहीं देने पर कागजात ले गए।
जयपुर मुख्यालय की सूचना पर भीलवाड़ा एसीबी टीम मौके पर पहुंची।
ढाई माह में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई थी। चौकाने वाली बात यह थी कि आरटीओ दस्ते ने आटूण पुलिया पर ही अवैध वसूली का ठिकाना बनाया।
एसपी ने बताया कि दस्ते में परिवहन निरीक्षक शंभू लाल एवं गार्ड अमित की गतिविधियां संदिग्ध लगी और उन्होंने जयपुर मुख्यालय से बात कर तलाशी की मंजूरी ली। इसके बाद दस्ते की एकत्र राशि की जांच की तो 15030रू अधिक पाई गई।
इस राशि के बारे में दस्ते का कहना था कि यह राशि शनिवार और रविवार को एकत्र की थी। सोमवार सुबह यह राशि घर से बैंक में जमा करवाने लाए थे। जिस ट्रक चालक ने शिकायत की थी उसका भी चालान काट चुके थे।
एसीबीके ए एस पी बृजराज सिंह चारण ने बताया कि प्रथम दृष्टिक मामला ट्रैप का संभावित होने से पारिवारिक ट्रक चालक से बात की उसने बताया कि आरटीओ दस्त उसके कागजात वापस दे गया एसीबी ने परिवादी से रिपोर्ट देने को कहा, वह रिपोर्ट लेने की कार्रवाई कर रहे थे कि आरटीओ का दस्ता फिर उस ट्रक चालक के पास आया और कहा कि तू अभी तक यही खड़ा है, गया क्यों नहीं?
पूर्व में भी 23 जुलाई को अजमेर एसीबी टीम ने आरटीओ दस्ते को अवैध वसूली करते पकड़ा था और से ₹47000 की संदिग्ध राशि बरामद की थी।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव का कहना था कि समूचे मामले की एसीबी जांच कर रही है परिवहन निरीक्षक वह दोनों गार्ड भी अपना पक्ष एसीपी के सामने रख चुके हैं। तीनों ने अतिरिक्त राशि चालान के जरिए ही एकत्र करने की बात कही है। बाकी स्तर पर जांच की जा रही है।