न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
मंदसौर के थाना भानपुरा क्षेत्र में हाइवे पर देर रात सूरत से अयोध्या जा रहे परिवार की कार का ईंधन हुआ खत्म, डायल-100 जवानों ने ईंधन उपलब्ध करवा कर गंतव्य के लिए रवाना किया
मंदसौर के थाना भानपुरा क्षेत्र में दिल्ली मुंबई हाइवे पर सूरत जा रहे परिवार की कार का पेट्रोल खत्म हो गया है, साथ में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-10-2024 को रात्रि 01:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल भानपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक भगत सिंह जादोन एवं पायलेट अर्जुन मीणा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कुलदीप शुक्ला अपने परिवार के साथ सूरत से अयोध्या जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया था, आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर कुलदीप जी ने डायल-112/100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवान एफ़आरवी वाहन से पेट्रोल लेकर कुलदीप जी के पास पहुँचे। देर रात एक फोन कॉल पर सहायता करने के लिए कुलदीप शुक्ला जी द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।