चंदौली,कंन्दवा ककरैत मार्ग पर बने गड्ढे लोगों के लिए बना मुसीबत
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
चंदौली,कंन्दवा ककरैत मार्ग पर बने गड्ढे लोगों के लिए बना मुसीबत
(चंदौली)। ककरैत कंन्दवा से जोड़ने वाला मार्ग पिछले कई वर्षों से काफी बदहाल हो गया है।इसके चलते राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मार्ग पर बने बड़े बड़े गढ्ढे दुर्घटना को दावत दे रहें हैं।आलम यह है कि मार्ग पर तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं अता पता ही नहीं है। कंन्दवा से ककरैत होकर बिहार जाने वाला मार्ग काफी बदहाल हो चुका है।बारिश होने के बाद तो जरा सी असावधानी हुई तो वाहनों का पलटना तय है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है। कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया।जिससे आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है।मार्ग पर बने बड़े -बड़े गड्ढों के चलते वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूर्लभ हो गया है।ग्रामीणों के हित में इस मार्ग की मरम्मत तत्काल कराया जाना चाहिए। क्षेत्र के लोग बंसनरायण यादव, मुकेश शर्मा, विकास गोंड, जितेन्द्र यादव,