सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा -अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती स्कॉर्पियो में लगी आग_
कार में सवार परिवार के सदस्य सुरक्षित निकले-
सांवरिया सेठ के दर्शन हेतु जा रहा था परिवार-
भीलवाड़ा –
रविवार की सुबह भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर एक भीषण हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती हुई स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई लेकिन सौभाग्य से कार में सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। परिवार अजमेर से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए भीलवाड़ा की ओर जा रहा था।
कार में सवार शिवराज ने बताया कि जैसे ही वे रायला थाना क्षेत्र के ग्राम बेरां के पास पहुंचे, कार के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। शिवराज ने तुरंत गाड़ी रोकी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जब तक वे सब कार से बाहर निकल पाए, तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई और कुछ ही पलों में आग के गोले में बदल गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।
इस हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग आग लगती कार को देखकर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही नानकपुरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी, 108 एंबुलेंस और अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक कार पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इस हादसे के असली कारणों का पता लगा रही है। शिवराज के अनुसार कार में धुआं दिखते ही उन्होंने कार रोक दी, जिसके चलते उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।