सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.ड्राइवर ने जानबूझकर ट्रक में लगाई आग, दो के खिलाफ मामला दर्ज
गांव सहजरासर निवासी शिवलाल 30 वर्षीय पुत्र भीखाराम जाट ने गांव भोजरासर,सरदारशहर निवासी राजेन्द्र पुत्र निराणाराम जाट व रावतसर निवासी ताहिर पुत्र अकरम हुसैन के खिलाफ उसके ट्रक टेलर में आग लगा देने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया गया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रविवार रात एक बजे गांव लखासर की रोही में उसे नुकसान पहुंचाने की नियत से जानबूझकर उसकी गाड़ी टेलर में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी है।
2.कार की लापरवाही के चलते घायल हुआ पिकअप ड्राइवर, बीकानेर रेफर
स्थानीय धान मंडी में मोठ बेचकर गाँव लौट रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इसी के चलते 33 वर्षीय सीताराम पुत्र पीथाराम जाट ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उसका भाई तोलाराम मंडी में मोठ बेचकर आ रहा था। इस दौरान वह जब बिग्गा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने लापरवाही से चलते हुए पिकअप को टक्कर दी जिसमे तोलाराम घायल हो गया जिसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच कॉन्स्टेबल भगवानाराम को दी।
3.47 पव्वे अवैध देशी शराब बेचते एक गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ नेशनल हाइवे पर देर रात पुलिस गश्त के दौरान अवैध देशी शराब का कट्टा लेकर बेचने की फिराक में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक युवक को देर रात गिरफ्तार किया है। हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा कांस्टेबल अनिल नरेन्द्रसिंह व राकेश की टीम गश्त पर निकले झंवर बस स्टैंड के पास पुलिस टीम को हाइवे पर अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिली।की एक युवक देशी शराब बेचने की फिराक में मोमासर बास निवासी 32 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार कर 47 प्लास्टिक के पव्वे जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।