अमृतराज जायसवाल योगासन में हुआ जिला चैंपियन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र — सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल राबर्ट्सगंज सोनभद्र में दिनांक 06/10/2024को हुए योग प्रदर्शन में कई विद्यालय के बच्चे भाग लिए जिसमें अति पिछड़ा ब्लाक नगवां का अमृतराज जायसवाल s/o अशोक जायसवाल ग्राम गोटीबांध (दुल्लहपुर)पोस्ट नंदना निवासी जो साईं पब्लिक स्कूल रामगढ़ में कक्षा पांचवी का छात्र है आज अपने योग से जयपुरिया स्कूल राबर्ट्सगंज में जेल अधिक्षक सौरभ श्रीवास्तव एवम् अध्यापक बच्चों के बीच योगासन प्रदर्शन कर साई पब्लिक स्कूल के साथ साथ अपने परिवार के गौरव को बढ़ाते हुए जिलें के मैडल पर कब्जा कर लिया जैसे ही परिजनों को पता चला की उनका बेटा जिलें के योगासन में जिला चैंपियन आया है तो खुशी का ठिकाना न था जब अमृतराज जायसवाल के पिता अशोक जायसवाल पुछा गया कि आप का बेटा जिला चैंपियन आया है उन्होंने कहा की मुझे बहुत खुशी है की बेटा मेहनत के दम पर नाम किया है और बेटा को पढ़ाने या योग करेंने में जितनी भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ेगा करुंगा बच्चों को पढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोडूंगा।