न्यूज़ रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
मंदसौर पुलिस द्वारा दूधाखेड़ी माताजी मंदिर मेले में मिश्रोली झालावाड़ से परिवार के साथ मेला देखने आए 08 वर्ष के गुम नाबालिग बालक को पुलिस सहायता केंद्र द्वारा अनाउंसमेंट करवाकर तत्काल उसके परिजनों को खोज कर बालक के परिजनों से मिलाया।
आज दिनांक 06.10.24 को दूधाखेड़ी माताजी मेले भानपुरा मे मिश्रोली (झालावाड़) से अपने परिवार के साथ मेले में आए 08 वर्ष के नाबालिग बच्चे विनय प्रताप पिता नारायण सिंह राजपूत उम्र 08 वर्ष निवासी मिश्रोली झालावाड़ राजस्थान के गुम होने की सूचना मेले स्थित पुलिस सहायता केंद्र को दी गई, जिस पर से मेले मे ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा पुलिस चौकी के माइक से तत्काल अनाउंसमेंट कराकर उसके पिताजी नारायण सिंह राजपूत को खोजा और बच्चा उसके पिताजी को सुपुर्द किया गया।