बीकानेर : पुखराज शर्मा बने विप्र सेना बीकानेर संभाग उपाध्यक्ष।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• पुखराज शर्मा बने विप्र सेना बीकानेर संभाग उपाध्यक्ष।
नोखा : विप्र सेना बीकानेर संभाग की कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय,राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा की अनुशंसा पर बीकानेर संभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमे नोखा के पुखराज शर्मा (सांखी) को बीकानेर संभाग उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस नियुक्ति से विप्र समाज मे खुशी की लहर है । इस नियुक्ति पर विप्र सेना तहसिल अध्यक्ष हेमन्त जोशी, कैलाश कठातला,पुखराज पंचारिया,राजेश पंचारिया,कानाराम सारस्वत,रामकरण उपाध्याय,मुरलीधर उपाध्याय,शक्तिराम जोशी, माणक पंचारिया,जगदीश कठतला सहित कई विप्र बंधुओं ने बधाईया दी।