पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
जिला महेंद्रगढ़ में विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
दिनभर कंट्रोल रुम में मौजूद रही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोनिका गुप्ता
कंट्रोल रुम से सीसीटीवी के जरिए मतदान केंद्रों पर रखी जा रही थी नजर
चुनाव आयोग के पोल डैस के अनुसार शाम सात बजे तक जिला में 69.8 फीसदी मतदान
महेन्द्रगढ़ 5 अक्टूबर। जिला महेंद्रगढ़ में विधानसभा आम चुनाव-2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने लघु सचिवालय में सीसीटीवी से लैस कंट्रोल रुम से मतदान केंद्रों पर दिन भर नजर बनाए रखी तथा पल-पल की अपडेट लेती रही। यहां कई बड़ी एलईडी लगाई गई थी जिनके जरिए मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह आईएएस तथा नगराधीश मनजीत कुमार भी कंट्रोल रूम में मौजूद रहे।
इससे पहले रात को भी डीसी ने खुद नांगल चौधरी हलके के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। जिला में चुनाव के प्रति लोगों में दिनभर उत्साह देखने को मिला। जिला रेडक्रास सोसायटी की तरफ से दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक/सखी बूथ, यूथ मैनेजड बूथ, पीडब्ल्यूडी मैनेजड बूथ तथा मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। पहली बार वोट डालने आए युवाओं में अलग ही उत्साह नजर आया। युवाओं ने इंक वाली सेल्फी लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई नई पहल, वोट डालो इनाम पाओ ड्रा में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र में 69.9 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 72.6 प्रतिशत, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 65.5 प्रतिशत तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 70.1 प्रतिशत हुआ। जिला महेंद्रगढ़ में शाम 7 बजे तक कुल 69.8 फीसदी मतदान हुआ।
फोटो- कंट्रोल रुम में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नोट: यह मतदान प्रतिशत 7:00 बजे तक पोल डैस पर अपडेट हुए आंकड़ों के अनुसार है। फाइनल आंकड़े देर रात तक जारी होंगे।



















Leave a Reply