*कई दशकों पुरानी ईट से बनवा दी माडल आवास*
*ब्लॉक परिसर में ही होता रहा भ्रष्टाचार किसी अधिकारी जनप्रतिनिधि ने नहीं दिया ध्यान*
*सोनभद्र ब्यूरो/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र विकास खंड नगवां ब्लॉक परिसर में कई दशकों पुराने जर्जर भवन को तोड़कर उसी ईंट से माडल आवास बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार आवास प्रभारी को ब्लॉक परिसर में एक माडल आवास बनवाना था ऐसा ही आवास ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के पात्र लोगों को उसी माडल आवास जैसा ही आवास बनवाना था लेकिन ब्लॉक परिसर में ही माडल आवास में पुराने ईंट का प्रयोग कर आवास का निर्माण आवास प्रभारी द्वारा कराया जाना इस बात को दर्शाता है कि आवास का निर्माण एक लाख तीस हजार में बनवाना कठिन है या जानबूझकर आवास प्रभारी पुरानी ईट का प्रयोग किया जिस ब्लॉक में वीडियो हो, एडीओ पंचायत बैठते हो उसी ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख भी रहते हो क्या इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया या मौन सहमति है।
जो भी हो ब्लॉक में इस प्रकार का कार्य होना चर्चा का विषय बन गया है लोगों का कहना है कि जब ब्लॉक में ही इतना भ्रष्टाचार है तो ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा जिलाधिकारी सोनभद्र को जांचकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।