सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा एडीएम ने किया सरकारी ऑफिसों का निरीक्षण-
मांडलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं छात्रावास की देखी व्यवस्थाएं-
भीलवाड़ा-
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी मेहरा ने मांडलगढ़ नगर के सरकारी कार्यालयों का दौरा किया। जिसे देखकर सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों में अफरा तफरी रही। निरीक्षण के दौरान कार्मिकों को उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मांडलगढ़ स्थित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में ओपीडी लेबोरेटरी एक्स-राय एवं ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सक संदीप ब्रह्म भट्ट विशाल बंजारा को अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं लाइट व्यवस्था के उचित रखरखाव हेतु निर्देश दिए गए।
अस्पताल के निकट अन्नपूर्णा रसोई योजना में मिलने वाले भोजन की जानकारी ली संचालक अर्चना वैष्णव में एडीएम में मेहरा को रसोई योजना की जानकारी दी।
मेहरा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण किया एवं मूलभूत सुविधाएं का निरीक्षण कर छात्रों के साथ फोटो भी लिए।
यहां से रत्य खेड़ा स्कूल का निरीक्षण कर किचन सेड में सफाई बरतने के निर्देश दिए इसके बाद बिजोलिया उपखंड के लिए रवाना हुए।
निरीक्षण के दौरान एसडीम अजीत सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डीडवानिया, विनोद कोली, सूचना सहायक प्रहलाद तंबोली सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।