जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र, डॉ0 एसपी अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिन-जिन जगहों पर सड़के खराब है उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर लटके तार है उन्हे तत्काल ठीक कर दिया जाए। सभी पंडालों का निरीक्षण कर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जनपद अंतर्गत मुंगराबादशाहपुर क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गये। एक्सईएन जल निगम शहरी को निर्देश दिया कि नगर में जो भी सड़के खराब हुई है, उन्हें 24 घंटे के भीतर ठीक करा लिया जाए।
समस्त कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों में सड़क व विद्युत या अन्य किसी भी कारण से कोई अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न हुई तो सम्बंधित के विरद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राजा साहब फाटक के पास जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर को दिए गये।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि रसूलाबाद अंडरपास में विद्युत कनेक्शन तथा प्रकाश की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सचल प्रकाश व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी दिए जिससे कि अपरिहार्य स्थिति में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान तहसीलवार, सभी उप जिलाधिकारीयों से दुर्गा पूजा के सम्बन्ध में कृत कार्रवाई के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा समितियों, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जनपद स्तर, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए और कंट्रोल रूम नंबर को प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गये। तहसील स्तर पर भी जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि इमरजेंसी सेवा एवं फायर की गाड़ियां सक्रिय मोड पर रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बडे़ पंडालों के समीप प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सड़के खोद कर पंडाल न बनाए जाए। पंडाल की वजह से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न न हो। पंडाल और प्रतिमा की ऊंचाई का ध्यान रखा जाए, जिससे कि विसर्जन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। कहीं भी अश्लील नृत्य, अशोभनीय कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। डी0जे0 निर्धारित सीमा तक ही बजाए जाएंगे। इसके साथ ही समितियां पंडाल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगी।