• नगर परिषद् सुसनेर में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त राणा चितरंजन सिंह (एडवोकेट)
सुसनेर नगर में विधायक के द्वारा नियुक्त किया विधायक प्रतिनिधि चितरंजनसिंह राणा (एडव्होकेट) जो पूरे नगर में सिर्फ अपनी जनसेवक के रूप में जाने जाने वाले राणा को विधायक प्रतिनिधि का दायित्व के रूप में सेवा का अवसर प्रदान प्राप्त हुआ है।
सुसनेर को नगर परिषद् सुसनेर में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया एवं नगर परिषद् सुसनेर की होने वाली समस्त बैठको तथा विधायक द्वारा दिये गये समस्त कार्य व दायित्वो का निर्वहन विधायक प्रतिनिधि के रूप में चितरंजनसिंह राणा (एडव्होकेट) संपादित करेंगें राणा चितरंजन सिंह को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर उनके समर्थकों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिए जा रहे है इस अवसर पर माननीय विधायक श्री बापू भेरू सिंह परिहार की मौजूदगी में साथ ही कई जनप्रतिनिधि हुआ नेता जैसे , जीतू जी पटवारी,अर्जुन सिंह गोपालपुर वाले , दीपक राठौड़ पत्रकार,विष्णु पाटीदार, भूपेंद्र दादा भाई एडवोकेट, बाबूलाल बंसिया ,आशिक हुसैन बोहरा, आशीष जैन त्यागी, घनश्याम पाटीदार, राकेश कानूडिया, जाजू जी, जैसे कई लोगों की उपस्थिति रही साथ ही बधाई एवं शुभकामनाएं देने की घर के सामने भीड़ का जन सैलाब उमर पाड़ा और लोगों ने ढोल ताशा के साथ स्वागत के रूप में शुभकामना दी।