हाईवे पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, यातायात पुलिस ने काटा तीन हजार का चालान
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l हाईवे पर तेज रफ्तार वाले वाहनों पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। दरअसल एसपी संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह, सूबेदार अविनाश उमरैया व ट्रेफिक अमले द्वारा शुक्रवार को गुना स्थित बिलोनिया हाईवे पर चैकिंग लगाकर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से तेज रफ्तार वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार को तेज रफ्तार वाले वाहनों पर की जा रही कार्यवाही के दौरान टाटा नेक्सॉन कंपनी की कार क्रमांक एमपी 08-2258 के 131 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ता हुआ पाए जाने पर उक्त कार के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 112/183(1) के अंतर्गत 3,000 रूपये का चालान किया गया ।
गुना पुलिस द्वारा सभी तरह के वाहन चालकों को लगातार समझाईस देते हुए अपील की जा रही है कि वाहन को चाहे कितनी भी तेज चलाएं, किन्तु गन्तव्य तक पहुँचने में 5-10 मिनट से अधिक का अंतर नहीं आता है, इसलिये ध्यान रहे कि तेज रफ़्तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है । अतएव सडक़ पर वाहन हमेशा लिमिट स्पीड में चलाएँ और सुरक्षित घर पहुँचें । हाईवे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति से वाहन नहीं चलाएं, साथ ही सडक़ सुरक्षा और यातायात नियमों का हमेशा पालन करें ।