आपको बता दें कटनी संजय नगर रहवासियो ने नगर निगम प्राशासन की निकली अर्थी, लगे मुर्दाबाद के नारे
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र केम्प संजय नगर गौरी संकर मंदिर के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर नगर निगम प्रशासन की निकली गईं अर्थी लगे मुर्दाबाद के नारे, प्रदर्शन कारियों ने बातया कि नगर निगम विभाग के झूठे आश्वासन संजय नगर निवासियों का जीना हराम हो चुका, प्रदर्शन कारियों ने प्रदर्शन कर की गईं मांग पर बोला गया कि नगर निगम विभाग के सड़क नाली निर्माण कार्य के झूठे आश्वासन से संजय नगर की जनता काफी त्रस्त हो चुकी,

आज दिनांक 04 अक्टूबर 24 दिन शुक्रवार को सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन की निकली गईं अर्थी और सीवर लाइन कार्य पर ठेकेदार व नगर निगम प्रशासन के लगे मुर्दाबाद बाद के नारे और संजय नगर गौरी संकर मंदिर से लेकर चावला चौक तक नगर निगम प्रशासन की अर्थी निकाल कर राम नाम सत्य नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कारियो ने माधव नगर, केम्प पूरी, बाजार में अर्थी लेकर घुमाया गया,,।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें, संपर्क सूत्र 81033 06266

















Leave a Reply