ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
धूम धाम से त्यौहार की तरह मनाया महाराजा अग्रसेन जी का जन्म दिवस
नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
अग्रवाल समाज द्वारा नगर में अपने आराध्य महाराज अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई । इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ द्वारा अपना अपना व्यापार,व्यवसाय बंद रख कर समाज की धर्मशाला पर एकत्रित हुऐ जहा से एक विशाल शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ प्रारंभ हुई जिसमे महाराज अग्रेसन की रथ पर आकर्षक चलित झांकी साथ चल रही थी वही साथ में बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष,युवा और बच्चे आकर्षक पोशाक पहने चल रहे थे , शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकली जहा अन्य समाज के लोगो द्वारा स्वागत किया गया । शोभा यात्रा नगर से होती हुई समाज की कुलदेवी मावलिया माता मंदिर डूंगरी रोड पर महिला मंडल की चूनर यात्रा के साथ पहुंची जहा माता को चूनर चढ़ा कर पूजा अर्चना और आरती की तत्पश्चात पुनः समाज की धर्मशाला पहुंची जहा पर ध्वजारोहण सेठ अरुण कुमार गोयल (नेपाल) ने किया सभी ने मिल कर महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की।
मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया।
जयंती पर पांच दिन तक कई कार्यक्रम हुए ।खेलकूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम जो अपने जितने भी प्रोग्राम आयोजित हुए सभी के विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया ।
जिले से आएअतिथियों का किया स्वागत
राजगढ़ जिला महा सभा के अध्यक्ष बंटी भैया (सुठालिया),सचिव दिलीप जी गर्ग, चंचल अग्रवाल( पचोर),मनीष अग्रवाल ( ब्यावरा) अपनी टीम के साथ माचलपुर आए जिनका स्वागत अग्रवाल मंडल द्वारा किया गया ।
विगत 5 दिनों से नगर माचलपुर में बहुत ही धूम धाम से अग्रेसन जयंती के कार्य क्रम चल रहे थे।जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में चल रही थी।
विगत 5 दिनों से नगर माचलपुर में बहुत ही धूम धाम से अग्रेसन जयंती के कार्य क्रम चल रहे थे।जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में चल रही थी।
जयंती के दिन समाज की वार्षिक सभा हुई जिसमे वार्षिक लेखा जोखा पेश किया तथा समाज की गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़ कर संचालित करने की बात हुई ।
तत्पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन के साथ पांच दिवसीय अग्रसेन जयंती का समापन हुआ।