• थाना बेहटा गोकुल व लोनार के समस्त विवेचकों को एसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जादौन : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना बेहटा गोकुल पर बीती रात थाना बेहटा गोकुल व लोनार के समस्त विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारित करने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विवेचको को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण विवेचना निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक रुप से विवेचना लम्बित रखने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विवेचक को चेतावनी दी गई एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।