लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुकुरमुत्ते की तरह फैले झोलाछाप डॉक्टरो का जाल,और इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश देते हुए उन्होंने कहा है कि जिले के सी.एम.ओ. इनके क्लीनिक की गहन जांच कर कार्यवायी सुनिश्चित करें।
इन दिनों प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध पैथोलॉजी लैब तथा अल्ट्रासाउंड एक्स रे सेंटरों की भरमार है
अल्ट्रासाउंड एक्स रे सेंटरों का नेटवर्क शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
बिना किसी डिग्री के ए डॉक्टर मासूम गरीब जनता का इलाज कर रहे हैं।
गरीब और भोली भाली जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इनको दवाई एवं उसके डोज की सही जानकारी नहीं होने के कारण मरीजों की लीवर और किडनी भी डैमेज हो रही है। वैसे भी मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है।जिससे बिना किसी डिग्री के इलाज कर रहे ए डॉक्टर इन दिनों चांदी काट रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ तथा सभी उपजिलाधिकारीयों को आदेश देते हुए साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डॉक्टर नहीं रहना चाहिए।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ऐसे भी डॉक्टर हैं,जिनके पास सिर्फ मेडिकेटेड मेडिसिन विक्री का लाइसेंस प्राप्त है,बावजूद वे मरीजों को तख्त पर लेटा कर ड्रिप चढ़ाते या इंजेक्शन भी लगाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में व्यापक रूप से अभियान चलाकर अवैध क्लिनिक,अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं एक्स रे और पैथोलॉजी लैब सेंटर को तत्काल सील किया जाए,और ड्रिप चढ़ाते,या इंजेक्शन लगाते बिना डिग्री वाले डॉक्टरों के चिकित्सालय को सील करते हुए सीधा जेल भेजा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि,झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए। जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी लाएं तथा बिना लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर्स, मानक विपरीत संचालित मेडिकल स्टोर्स,बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई में तेजी लाएं।
Leave a Reply