कलश स्थापना पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत।
जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर में कल यहश स्थापित।
सोनभद्र, /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर में आचार्य मणि प्रसाद तिवारी के आचार्यत्व में कमेटी के मुख्य यजमान अनुपम तिवारी ने सपत्नीक अखंड ज्योति जलाकर कलश स्थापना पूजन करते हुए मां का आह्वान कर स्थापित किया । कलश स्थापना के पश्चात माता रानी का भव्य ध्वजारोहण किया गया। कलश स्थापना में उपस्थित जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने बताया कि पिछले साल की भांति ही इस साल भी सुबह नौ बजे नित्य पूजन आरती एवं प्रतिदिन शाम सात बजे मंदिर में मां की आरती होगी, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कलश स्थापना में मुख्य रूप से यजमान श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, कमेटी के मुख्य व्यवस्थापक श्री विष्णु दूबे, कोषाध्यक्ष राजबहादुर सिंह पटेल, राहुल, आशीष केशरी, अमित पाण्डेय आनंद चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, आरती पाण्डेय, कविता चौरसिया सहित दर्जनों भक्त माताएं बहनें उपस्थित थीं