रिपोर्टर “अंकित तिवारी” की रिपोर्ट बलिया, उत्तर प्रदेश
• बलिया में दो किशोरी नहर में डूबीं, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटी टीम।
बलिया : जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरही नाले में नहाते समय दो बच्चियां डूब गईं, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता से राहत कार्य शुरू किया, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका है।
गांव के सूत्रों के अनुसार, ससना बहादुर गांव की संध्या (11) पुत्री सुनील और अनीता (12) पुत्री रीता अपनी एक सहेली खुश्बू के साथ शाम साढ़े 5 बजे फरही नाले में नहाने गई थीं। नहाते-नहाते दोनों गहरे गड्ढे में चली गईं। जब खुश्बू ने यह देखा तो उसने तुरंत गांव वालों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन में जुट गए।
बच्चियों को ढूढने में जुटी टीम
उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन बच्चियों की तलाश में जुटे सभी लोग असफल रहे। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, खासकर अनीता के परिजनों में। अनीता ससना बहादुरपुर में अपने नाना के पास रह रही थी।
उभांव के एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि बच्चियों को खोजने का प्रयास लगातार जारी है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा दिया है और सभी की नजरें तलाश पर टिकी हैं।
Leave a Reply