• सुसनेर नगर में पुष्पद अकैडमी संस्था द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती वी लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के उपलक्ष पर बड़े हर्षोल्ला से मनाई गई।
• स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बच्चों को हाथ धुलाई के बारे में अवगत कराया सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया।
सुसनेर : नगर सुसनेर में पुष्पद अकैडमी संस्था द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती वी लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के उपलक्ष पर बड़े हर्षोल्ला से मनाई गई जिसमें सहायक शिक्षक घनश्याम पुष्पद में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय व उनके द्वारा भारत देश में किए गए कार्यों का उल्लिखित वर्णन करके बच्चों को अवगत कराया साथ ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बच्चों को हाथ धुलाई के बारे में अवगत कराया सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया व हम अपने आप को स्वच्छ व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ कैसे रख सकते हैं इसके बारे में बच्चों को अवगत कराया विद्यालय परिसर कि साफ सफाई व अन्य गतिविधियां संचालित की गई कार्यक्रम प्रधानाध्यापक रेखा पुष्पद की उपस्थिति में संचालन शिक्षिका रंजना पुष्पद ने किया आभार शिक्षक राजपाल सिंह कावल ने माना कार्यक्रम में अकादमी परिवार से शिक्षिका पायल पुष्पद, भावना कानूडिया, चेतन गिरी सर, रानू सोलंकी, ज्योति पुष्पद , शिवानी भावसार समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हुआ।