सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
देश में प्रेम, एकता व भाईचारे के लियॆ गाँधी जी व शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलना जरूरी – त्रिपाठी
भीलवाड़ा 2 अक्टूबर । जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में देशवासियों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को याद किया। भीलवाड़ा में कांग्रेस पदाधिकारी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लियॆ गाँधी के पदचिन्हों पर चलते हुऐ शास्त्री की सादगी को अपनाते हुऐ देश की एकता को कायम रखा जा सकता है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने ये विचार गाँधी और शास्त्री जयन्ति के अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुऐ रखे। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पुष्पांजली सभा के आयोजन हेतु कांग्रेस जन जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी भवन भीलवाड़ा पर एकत्रित हुऐ जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में लगी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात परिसर में ही पौधारोपण किया और उसके बाद गांधीजी और शास्त्रीजी को पुष्पांजली अर्पित की गयी । पुष्पांजली कार्यक्रम के अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुऐ त्रिपाठी ने बताया कि आज महात्मा गाँधी आजादी से पहले के समय से भी ज्यादा प्रासंगिक हो गये है क्योंकि आज देश में दलितों, महिलाओं अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को आपस में लड़ाया जा रहा है। उन पर अत्याचार किया जा रहा है। जबकि गांधीजी और शास्त्री जी तो सबको साथ लेकर चलने का काम किया करते थे तथा जीवनभर आपस में भाईचारा रखने , छुआछूत मिटाने तथा जातिगत भेदभावों को दूर करने के लियॆ प्रयासरत रहे । लेकिन आज देश में आपसी मतभेद पैदा करने करने वाली ताकतों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। इन से लड़ने के लियॆ गाँधी जी के आदर्शों को फिर से आत्मसात करना होगा शास्त्री की सादगी को अपनाना होगा ।
पुष्पांजली सभा के पश्चात अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और गाँधीजी की प्रतिमा तथा दांडी यात्रा के यात्रियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात भूपाल क्लब के सामने गाँधी बाजार में स्थित गाँधी सर्किल पर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अन्त में सभी कांग्रेसजन स्मृति वन पहुंचे और वहां लगी हुई गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गाँधी अमर रहे का नारा बुलंद किया । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , पूर्व सभापति मधु जाजू , कैलाश सेन , , महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण , जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी , ईश्वर खोईवाल , कलीम काजी , ज्ञानमल खटीक , मुस्ताक अली मंसूरी , मेवाराम खोईवाल , मनोज पालीवाल, उमेश पुरबिया , हारून रंगरेज , प्रकाश पितलिया , राजेश शर्मा , संदीप टेलर मुकेश खोईवाल , मंजू राठौड़ अशोक जैन , भैरूलाल बैरवा , प्रकाश शर्मा , गौरीशंकर दायमा , गोवर्धन लाल बलाई , ओमप्रकाश शर्मा ,सुरेश बंब , अरुण चन्द्र देराश्री , निसार सिलावट , एडवोकेट जेनुल शेख और भगत प्रजापत सहित कई कॉंग्रेस जन एवं युवा साथी उपस्थित रहें ।