दौलत राम शर्मा
व्यूरो चीफ करौली राजस्थान
नैतिकता के प्रतीक भूतपूर्व पीएम श्रीमान लाल बहादुर शास्त्री जी,,
आज 2 अक्टूबर है और देश के महान पीएम भूतपूर्व श्रीमान लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस है
इन्होने जब देश के पीएम की शपथ ली थी तब आपको ये जानकर महा आश्चर्य होगा कि इनकी धौती फटी हुई थी, लेकिन पुरे कार्यकाल मे एक भी काला दाग नही लगाया, आज के भृष्ट नेताओं की तरह उन्होंने कभी वैभव पूर्ण जीवन नहीं जिया, जबकि आज एक छोटा सा सरपंच बनते ही बोलेरो खरीद लेता है और अगली तीन पीढ़ीयो के लिए कमा कर रख देता है, उनके दो नारे बहुत ही प्रसिद्ध है
1,जय जवान 2, जय किसान,, उनकी महानता साधा जीवन उच्च विचार, के सिद्धांत है वो भारतीय संस्कृति और संस्कारो का पालन करने वाले महान व्यक्तित्व थे, उनकी नैतिकता के अनेक उदाहरण आज भी भारतीय जन मानस समाये हुऐ है