• ग्राम सभा की मीटिंग 2 अक्टूबर आज काछोला ग्राम पंचायत में।
सत्यार्थ न्यूज़ जिला शाहपुरा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
शाहपुरा : जिला शाहपुरा के ग्राम काछोला में ग्राम सभा की आर बी मीटिंग आज 2 अक्टूबर को सरपंच रामपाल बलाई की अध्यक्षता में रखी जिसमें पंचायत समिति मांडलगढ़ की कर्मचारी उपस्थित थे सभी ग्राम वासियों की मौजूदगी में रखी गई जिसमें ग्राम वासियों द्वारा वार्ड पंचों के साथ वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता ने समस्याओं को पंचायत सचिव एवं सरपंच को अवगत कराया गया वही ग्राम पंचायत काछोला की आंगनबाड़ी केंद्र तीन को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं ग्राम वासियों ने आंगनबाड़ी की समस्या जाली खिड़की गेट टूटे हुए एवं बरसात में छत टपकती है कई दीवारों पर दरार एवं शौचालय नहीं होने से बाल बच्चों को एवं कर्मचारियों ने शौचालय की समस्याओं से अवगत कराया गया है इसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि बैठक करवाई रजिस्टर् प्रपत्र जीरो वाट में लिख लिया गया है सभी समस्याओं को जल्द से जल्द कोरम प्रस्ताव में लेकर विकास अधिकारी पंचायत समिति को उपलब्ध जाएगा।