विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। टेकाठोड़ा कच्चे जागृति पब्लिक स्कूल आवासपारा में
भानुप्रतापपुर।
राष्टीय स्वच्छता अभियान का आयोजन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर टेकाठोड़ा कच्चे जागृति पब्लिक स्कूल आवासपारा के छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षकों द्वारा स्कूल प्रांगण व आसपास की साफ़ सफाई किया गया और सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई। जिसमें उपस्थित प्राचार्य दयाबती कोरेटी वा शिक्षक कौशर शेख कुंती टांडिया, सावित्री यादव, सीता उसेंडी, हंजू धरत भारती उइके, टूमेश्वरी कोमरे , वंदना यादव ,रधीका दुग्गा, राजेश गावड़े ,किशोर पिस्दा, टिकेश कुमार, राजीव बघेल, धीरेंद्र कल्लो, प्रियांशु कोरेटी, आदित्य उसेंडी नीलिमा, शोरी सोनिया, कुंजाम, प्रियांशी सलाम, सरोज महला, समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।