रायबरेली : राजकीय हाईस्कूल जनई में 2अक्टूबर को हर्षोउल्लास से मनाया गया।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली
• राजकीय हाईस्कूल जनई में 2अक्टूबर को हर्षोउल्लास से मनाया गया।
रायबरेली महराजगंज ,ब्लाक के राजकीय हाईस्कूल जनई में 2अक्टूबर के उपलक्ष में झण्डा फहराया गया और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया इसमें प्रतियोगिता में प्रथम द्दितीय ,त्रितीय ,स्थान पाने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरूषकार दिया गया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राज ,कक्षा 10को द्वितीय ,शिवेन्द्र सिंह कक्षा 9 को दिया गया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार अहम सिंह और द्वितीय पुरूस्कार नन्दनी कक्षा दस को दिया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे