रायबरेली महराजगंज ,नगर पंचायत क्षेत्र के टाउन एरिया महराजगंज में निकट जीजीआईसी स्कूल जिला सहकारी समिति टावर के पास वार्ड नंबर 2आर्यनगर घेरा महराजगंज रायबरेली में श्रीमद।
भागवत कथा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्रीदेवकीनंदन महराज के पर प्रिय शिष्य पवनदेव महराज (श्रीधाम वृंदावन)द्धारा कथा श्रवण कराई जायेगी 6,अक्टूबर से 13,अक्टूबर तक समय शाम 7,बजे से प्रभू इच्छा तक एवं विशाल ब्रह्य भोज दिनांक 14से लेकर 16अक्टूबर को होने सुनिश्चित है आप सभी भारी से संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें एवं मित्रों एवं सपरिवार सहित ब्रह्याभोज में प्रसाद गृहण करें।0
निवेदक : विनोद सिंह ,रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ,हरिशंकर सिंह ,विनोद सिंह,सहित सभी ग्रामवासी मित्र0गण