फिरोजाबाद : प्रमाण पत्र न मिलने से ,धनगर समाज हुआ आंदोलनरत।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार “परितोष अरोरा” फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• प्रमाण पत्र न मिलने से ,धनगर समाज हुआ आंदोलनरत।
खबर विस्तार से फिरोजाबाद के टुंडला क्षेत्र में धनगर समाज के लोगो ने प्रमाण पत्र न मिलने से आंदोलन शुरू कर दिया,उनका कहना है,जब तक धनगर समाज को एससी का प्रमाण पत्र नही मिलेगा ,आंदोलन जारी रहेगा।
• योगी जी की प्रथम सरकार ने ही धनगर समाज को एससी घोषित कर दिया था,फिर भी तहसील में प्रमाण पत्र का प्रार्थना पत्र देने पर कंप्यूटर में रिजेक्ट हो जाता है।
• धनगर समाज की बैठक ग्राम शेखुपुर में हुई , जिसमे मुख्य अतिथि भंवर सिंह ने समाज की कुरितियो , शराब, बाल विवाह ,दहेज पर रोक लगाने की प्रार्थना की और शपथ ली।
• सभा में लक्ष्मण सिंह सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद