• हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी धाम बारह दरी ग्राउंड में चल रही राम लीला कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर है।
हापुड़ : हर साल की तरह राम लीला कार्यक्रम का आयोजन बढ़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है राम लीला कार्यक्रम मे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है पुलिस के पद आधिकारी समय समय पर ग्राउंड का निरीक्षण लेते रहते है जिससे की कही पर भी शांति व्यवस्था भंग न हो।
जिसमें रामलीला मोर्चा के पदअधिकारी अध्यक्ष कक्के पांडियन जी , महामंत्री श्री रमन शर्मा जी, कोशाअध्यक्ष सतीश गुप्ता जी , करण राय गौतम , हिंदू युवा वाहिनी दल के जिला अध्यक्ष टिंकू शर्मा जी , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रिंकू शुक्ला जी , नगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा दीपक वर्मा , दीपांशु दीक्षित , पवन शर्मा जी , पदम शर्मा जी , डॉक्टर ज्ञान शर्मा जी , गौरव यादव , अमित कुमार टाल वाले आदि कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन का हृदय से बारंबार धन्यवाद करते है।
Leave a Reply