सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के जन्मदिन के अवसर पर उनके निर्देशानुसार सेवा कार्य किए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ में शहर कांग्रेस की ओर से सरकारी अस्पतालों में भर्ती रोगियों एवं उनके साथियों को फल वितरित किए गए और सरकारी अस्पताल में व्याप्त अनेक समस्याओं के समाधान के लिए अस्पताल प्रभारी से बात की गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि एवं उप प्रधान केसराराम गोदारा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव विमल भाटी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, प्रकाश दुसाद, रमेश बासनीवाल, देवकिशन जोशी, राजेश मंडा, प्रहलाद सोनी, पार्षद हीरालाल कुकना, पार्षद दाऊद अली, राकेश सिद्ध, हारुण खान, लालचंद कुकना, श्याम सुन्दर सारस्वत, अयूब खान, यश पारख, रामेश्वरलाल सायच, साहिल सब्जीफरोश, नौरंग चाहर, रोशन दमामी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।