दौलत राम शर्मा
व्यूरो चीफ करौली राजस्थान
,,ऐसे बेटों क़ो जन्म देने से बहत्तर होता ये मां निसंतान रह जाती,,
इस संसार मे माँ क़ो साक्षात् जगदम्बा, कहा जाता है माँ ही है वो जो संतान के लिए नौ माह तक दुख झेल कर उसे जन्म देती है हिन्दू धर्म मे माँ का स्थान जग जननी माँ जगदम्बा का माना जाता है और इस्लाम धर्म भी माँ के चरणों मे जन्नत मानता है, लेकिन इस महा दुर्भाग्य शाली माँ ने दो कपूतो क़ो जन्म देकर पाला पोषा और बड़ा किया उन्ही दोनों लडको ने अपनी माँ क़ो पेड़ से बांध कर जिन्दा जला दिया, काश इस मां ने ऐसे दरिंदो क़ो जन्म देने से बहत्तर था कि निसंतान रह जाती, ये दोनों लडके मानवता के नाम पर बदनुमा काला दाग है अभी तो दोनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है आगे माननीय कोर्ट निर्णय देगा,