पीले राशन कार्डधारियों को 14 किग्रा के स्थान पर 21 किग्रा. और प्राथमिकता परिवार को 02 किग्रा. के स्थान पर 03 किग्रा. गेहूं किया जायेगा प्रदाय
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार म.प्र. शासन अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पूर्व में पीले राशन कार्ड धारियों को 14 किलो. गेँहू एवं 21 किलो. चावल प्रति परिवार तथा प्राथमिकता परिवार को 2 किलो. गेँहू व 3 किलो. चावल प्रति सदस्य प्रदाय किया जाता था। लेकिन माह अक्टूबर 2024 से शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वितरित किए जाने वाली राशन की मात्रा में परिवर्तन किया गया है,
जिसमें माह अक्टूबर 2024 से पीले राशन कार्ड धारियों को 21 किलो. गेँहू एवं 14 किलो. चावल तथा प्राथमिकता परिवार को 3 किलो. गेँहू व 2 किलो. चावल प्रति सदस्य प्रदाय किया जाएगा तथा माह अक्टूबर 2024 में जिन शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान चावल पहुँच चुका है उसका सुरक्षित भण्डारण रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं, जिसका समायोजन आगामी के आवंटन में किया जाएगा।