सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त मोडाराम जाजड़ा दुलचासर के दोहिते व पुजा पंचारिया गंगाशहर हाल जयपुर के लाडले सुपुत्र अर्नव पंचारिया के जन्मदिवस पर आज मोडाराम जाजड़ा दुलचासर अपने परिवार सहित गौशाला पधार कर गौशाला एक पेटि गुड़ एवं एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा कर गौवंश को खिलाकर दोहिते अर्नव का जन्मदिवस मनाया
इस अवसर पर गौशाला के भामाशाह ओम प्रकाश जाजड़ा
निवासी दुलचासर भी साथ रहे। गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां देते हुए दीर्घायु की मंगलकामना की। इस अवसर पर गौशाला गोपालक परिवार के द्वारा गौसेवा में सहयोग किया गया। गौशाला कमेटी ने जाजड़ा परिवार का सम्मान सत्कार करते हुए गौशाला स्मृति चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर दुलचासर जाजड़ा परिवार का आभार जताया।