सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र गाँव में धीरदेसर चोटियांन में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 118वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस कड़ाके की ठण्ड में संघर्षरत है। सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,शेरसिंह राजपूत,प्रभुराम चोटिया,रामेश्वरलाल हुडडा कुशलाराम मेघवाल,सहीराम चोटिया,जगदीश भुवाल,नोरंगलाल चोटिया,दानाराम चोटिया सोहनलाल,सत्यनारायण,जगदीश शर्मा बीरबलराम सांवरमल सहू,श्रवण कुमार,श्याम सिंह,कैलाश केशराराम,गिरधारी लाल,रामलाल,कानाराम बजरंगलाल मेघवाल सोहन चोटिया,ओमप्रकाश बलवीर,लेखराम,किशन चोटिया उपस्थिति रहे।