• मोड़ी शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को कराया औद्योगिक भ्रमण।
सुसनेर : शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत सोमवार को तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोड़ी के आईटी और ब्यूटी एंड वैलनेस के छात्र-छात्राओं को त्रैमासिक औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को ग्राम मोडी की ही प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था एवं ईशा ब्यूटी पार्लर की त्रैमासिक विजिट कराई गई। आईटी के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था के सुनील कुमार बंसिया एवं विशाल सोनी ने संस्था की सामान्य जानकारी से अवगत कराया एवं संस्था में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्राओं को ईशा ब्यूटी पार्लर पर ईशा जैन के द्वारा विभिन्न तरह से होने वाली हेयर स्टाइल के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ ब्यूटी एंड वैलनेस की शिक्षिका मनताशा खान आईटी शिक्षक ऋषि पाटीदार एवं नोडल शिक्षक आशीष कुमार जैन उपस्थित रहे।