• स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश।
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य कार्यक्रम संपर्क अधिकारी डॉ आर के विजय, राष्ट्रीय सेवा योजना विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिक्षेत्र के समन्वयक डॉ. विजय कुमार वर्मा तथा जिला संगठन आगर मालवा शाजापुर डॉ.दुष्यंत कुमार यादव के निर्देशन में मेगा इवेंट अंतर्गत सोमवार 30 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक, विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन महाविद्यालय से तहसील रोड, कोर्ट तिराहा, बस स्टैण्ड, महाराणा प्रताप तिराहा,डाक बंगला रोड तथा छोटा जीन गली महाविद्यालय पहुंची विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से विभिन्न नारों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी को भगाना है हम सब का एक ही सपना, स्वच्छ रहे देश अपना। साफ सफाई को अपनाएं गांव को स्वच्छ बनाएं सभी रोगों की एक ही दवाई, घर में रखे साफ सफाई आदि नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।
इसके पूर्व उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय स्वयंसेवकों को माय भारत लोगो से युक्त टोपी प्रदान कर उन्हें स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। तत्पश्चात स्वच्छता हेतु स्वयं सेवक एवं विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हम भी स्वच्छ रहेंगे, हमारा परिवेश भी स्वच्छ रखेंगे और महाविद्यालय परिवेश को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विद्यार्थी तथा स्टॉफ सदस्य वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर व्ही गुप्ता,सहायक प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव, रामकुमार अंजोरिया, आदिश कुमार जैन, राजकमल, डॉ. कमल जटिया,सीमा मुवेल, डॉ. रेखा चंद्रपाल, मुकेश कुमार दांगी, मनोज कुमार दुबे, श्रद्धा पाण्डे, कार्यालयीन स्टॉफ के.सी.सोलंकी, अब्दुल समद खान, पुनीत सक्सेना, नीरज भावसार, अनिल चौहान, गणेश सोनी तथा नितेश राठौर का विशेष सहयोग रहा उक्त कार्यक्रम एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में हुआ।