Advertisement

फसलों की नुकसानी को लेकर विधायक बापू ने लिखा CM को पत्र

मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से

रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान

सुसनेर विधानसभा

फसलों की नुकसानी को लेकर विधायक बापू ने लिखा CM को पत्र

सुसनेर विधानसभा के विधायक भैरो सिंह परिहार बापू ने मुख्यमंत्री को वर्षा के कारण फसलों में हुई नुकसानी को लेकर लिखा पत्र पत्र के माध्यम से मांग की गई की अति विष्टि होने के कारण सोयाबीन की फसल खेतों में सड़ने लगी है जिससे हमारे अन्नदाता किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है विधानसभा क्षेत्र सुसनेर एवं जिला आगर मालवा के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मालवा अंचल के किसानों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने के आदेश जारी कर मुआवजा राशि प्रदान करते हुए राजस्व अमले को निर्देशित कर बीमा कंपनियों से फसलों के नुकसान की राशि किसान भाइयों को बीमा क्लेम की राशि खाते में 30 दिवस में दिलवाने के आदेश जारी करें अपने आप को किसान पुत्र कहने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री किसान हित में उदारता पूर्वक निर्देश जारी करें. वही कलेक्टर को भी लिखे पत्र में क्षेत्रीय विधायक ने मांग की है कि सुसनेर विधानसभा क्षेत्र एवं आगर जिले मे लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण अन्नदाता किसान भाइयों की सोयाबीन की फसल एवं अन्य खरीफ फसले खराब होने के कारण मुआवजा राशि तथा तत्काल फसलों का सर्वे कराकर बीमा कंपनी से बीमा राशि लाभ किसान भाइयों को दिलाने का कष्ट करें महंगे दाम की उपज बोवनी की और किसान का ध्यान है लेकिन सरकार से मदद मिलने की कयास में आर्थिक रूप से कमजोर फसलों के नुकसान से दुखी होकर सरकार का मुंह देख रहे हैं किंतु भारतीय जनता पार्टी सरकार इस दुख में भी मोन मुक होकर सत्ता का सुख भोग रही है भारी बारिश के कारण हुई फसलों की क्षति पहुंचने पर सर्वे शुरू नहीं हुआ है तात्कालिक रूप से आर्थिक चाहत कोष से राहत राशि के रूप में नहीं मिली है अन्नदाता किसान भाई बहुत चिंतित है इस संबंध में सुसनेर विधानसभा क्षेत्र एवं आगर जिले के किसानों द्वारा लगातार फसलों की खराब स्थिति से अवगत कराया जा रहा है पत्र के माध्यम से गूंगी बहरी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं यदि तत्काल किसान भाइयों को राहत कोष से राहत राशि बीमा हेतु सर्वे शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस संगठन आंदोलन करने हेतु मजबूर होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!