न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया साफ-सफाई का अभियान
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
ग्राम बननाखेडा ग्राम पंचायत मकरावदा में प्रेमाराम बंजारा (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संकल्प शपथ दिलाई गई जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमति मंजुसा लोमन जी, (जिला समन्वयक) श्री अमित गोयल जी (ब्लाक समन्वयक )जन अभियान परिषद गुना और इस अभियान में चर्चा रही पानी बचाव, पाॅलिथीन मुक्त, और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणजन को जागरूक किया गया और प्रेमाराम बंजारा द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बननाखेडा स्कूल में बच्चो व शिक्षक के सहयोग से गाजर घास, पाॅलिथिन की साफ सफाई की गई खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72