डोली से आगमन तो मां की विदाई हांथी पर – यजमान – अनुपम तिवारी
रावर्टसगंज,सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आगामी नवरात्रि को लेकर भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ़ मंदिरों में साफ़ सफाई, सजावट शुरू है तो दूसरी ओर पूजा पंडालों में माता रानी को स्थापित करने की तैयारी जोरों पर है।
जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर के मुख्य यजमान अनुपम तिवारी ने बताया कि अबकी बार नवरात्रि में मां का आगमन डोली पर और विदाई हांथी पर होगा। डोली से आगमन का मतलब कष्टों का आना होता है और हांथी पर विदाई अति वर्षा का सूचक है। यजमान अनुपम तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में पंचांग के माध्यम से हमें प्रकृति का भी पूर्वानुमान हो जाता है। इस साल अति वर्षा का होना इस बात का प्रमाण है।