सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलामरंगरेज
नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा निकाली स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली –
भीलवाड़ा में नगर निगम भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली सूचना केंद्र पर पहुंची । इस दौरान नगर निगम के महापौर राकेश पाठक आयुक्त हेमाराम चौधरी, पर्यावरण प्रेमी त्रिलोक छाबड़ा, सी एम एचओ सी पी गोस्वामी, साइकिल क्लब के अध्यक्ष अरुण मुछाल, साइकिल प्रेमी ex काउंसलर सुरेश बंब सहित कहीं साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया। शहर को स्वच्छ एवं एवं साफ रखने के लिए प्रेरित किया। साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के नारे लगते हुए मुख्य बाजार से रैली निकली।