पलवल में इतिहास बनाएंगे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, हरियाणा में भाजपा लगाएगी हैट्रिक : गौरव गौतम
पलवल-29 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा प्रत्याशी गौरव गौतम ने कहा कि 01 अक्टूबर को पलवल की धरती पर नया इतिहास कायम होने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी इस दिन जो चुनावी जनसभा गदपुरी टोल प्लाज़ा के पास करेंगे उससे हरियाणा का भविष्य तय हो जाएगा। हरियाणा में निश्चित तौर पर भाजपा सरकार हैट्रिक बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता को इस अमूल्य अवसर पर चूकना नहीं है। हरियाणा के इतिहास की अभी तक कि बड़ी रैलियों में से एक को वह सम्बोधित करेंगे। लोग बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी जी के समक्ष पलवल की ताकत व एकजुटता दिखाने का काम करें। गौरव गौतम रविवार को हुड्डा सेक्टर 2, जैदीपुरा मोहल्ला, रसूलपुर रोड, पेलक, माला सिंह फार्म, बांस मोहल्ला, रामनगर, मीसा और शमशाबाद, शिव कॉलोनी आदि में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
गौरव गौतम ने कहा कि यह चुनाव केवल हमारा आज ही नहीं बल्कि आने वाले कल को भी निर्धारित करेगा। हमारे वोट की ताकत हमें बताएगी कि कैसा भविष्य हम लोगों को चाहिए। पलवल की जनता यह भली भांति जानती है कि 2014 से 2024 तक 10 सालों में जब उन्होंने भाजपा को वोट दिया था तो किस तरह से उनके क्षेत्र में विकास की गंगा बही थी । पलवल की जनता का अब दायित्व बनता है कि वह अपने वोट की ताकत से मुझे विधानसभा में पहुंचाए और क्षेत्र के अधिकारों की लड़ाई लड़कर विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अब निर्णय पलवल की जनता को खुद करना है कि उनको विकास करने वाले मजबूत नेतृत्व को चुनना है या फिर कमजोर नेतृत्व को। आपका नेतृत्व अगर मजबूत होगा तो विकास का पहिया रुक ही नहीं सकता और गौरव गौतम यह वादा करता है कि पलवल की जनता की हर उम्मीदों पर वह और उनकी सरकार खरा उतरेंगे।
गौरव गौतम ने कहा कि भाजपा ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है वह केवल संकल्प पत्र नहीं बल्कि आम जनता के प्रति पार्टी का संकल्प है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि तीसरी बार सत्ता में आने पर हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाएंगे। प्रदेश में दस औद्योगिक शहरों का निर्माण होगा और चिरायु आयुष्मान योजना के तहत अब प्रत्येक परिवार को दस लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। दो लाख से अधिक युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी मिलेगी और हर जिले में ओलंपिक खेल की नर्सरी भी खुलेगी। उन्होंने कहा कि अग्नि वीरों को स्थायी नौकरी भी भाजपा सरकार द्वारा दी जाएगी। सेवानिवृत होने के बाद हर अग्निवीर को पेंशन की नौकरी मिलेगी। इतना ही नहीं वृद्धावस्था सहित अन्य तमाम पेंशनों में भाजपा ने डीए की तरह बढ़ोतरी करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हर वादे को पूरा करेगी।