मैहर एस,पी, ने द्वारा किया गया मंदिर परिसर का किया निरीक्षण
ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने एवं मंदिर परिसर में लगी तो वैरीकेटिग वा सीढ़ीयो टूटी हुई रेलिंग के सुधार के साथ साथ अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्र से होकर मंदिर परिसर में किसी तरह से अनिधक्रत प्रवेश को रोकने हेतु समिति के माध्यम से मजबूत तरीके से कराईं जा रही है उपरोक्त प्रयास के उपरांत किसी भी व्यक्ति के लिए पहाड़ी मार्ग से चलकर मंदिर पहुंचना संभव नहीं होगा क्योंकि प्रयास देखने में आता है की नवरात्र मेले में दर्शनार्थी दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग को छोड़कर अन्य रास्ते अपनाते हैं

जिससे मंदिर व्यवस्था बिगड़ती है एवं उनके जान माल का नुस्कान एवं खतरा रहता है जिससे इन प्रयासों के बाद निर्धारित मार्ग के अलावा दर्शनार्थी मंदिर परिसर में नहीं पहुंच सकेंगे सीधी ट्रेन रोकने के माध्यम से ही मंदिर पहुंचना संभव होगा अतिरिक्त सुरक्षा हेतु जहां सीढ़ी समाप्त होते ही शक्ति तल पर अतिरिक्त गार्ड सुरक्षा तैनात कराया गया है एवं शक्ति ताल में ही गार्ड रूम तैयार किया गया है इसके अलावा द्वितीय चक्र महागौरी ताल से टूटी हुई जालियों व बैरिकेडिंग की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा सूक्ष्मिया निरीक्षण कर मार्ग पूर्व से बंद मार्गों को भी शील करने को निर्देशित किया गया है
मैहर से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट नित नई खबर के लिए लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266
















Leave a Reply