मैहर जिला ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मैहर कलेक्टर ने सुनी आवेदक को की समस्या
आपको बता दे कि मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर रानी बॉटड नए शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दूरभाष नंबर 07674 ,,29 9232 के माध्यम से जनसुनवाई की इस दौरान जिले भर से प्राप्त शिकायतों का को ध्यान से सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के लिए निर्देश दिए जनसुनवाई में आवेदक कर्म सी अमरपाटन निवासी नीलेश कुशवाहा ने बताया कि वर्षों से वर्षा के कारण घर गिर जाने से सहायता राशि दिलाई जाए ग्राम हिनौती पंचायत रामनगर निवासी नेपाल सिंह ग्राम पंचायत चुनौती का हैंडपंप खराब है जिसका सुधार करवाया जाए वार्ड क्रमांक 10 अमरपाटन निवासी राजन शर्मा ने बताया कि 2023 में आवास हेतु आवेदन किया गया था आवास लिस्ट में नाम होने के बावजूद भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया ग्राम देवड़ा मैहर निवासी रज्जन कुशवाहा ने बताया कि आवास के लिए आवेदन 2022 में किया था लेकिन आज तक इसका लाभ नहीं मिला लालपुर अमरपाटन निवासी बिद्माचौरसिया ने बताया कि विवेक चौरसिया लालपुर में रहते हैं जिसने उनका सामान घर से फेंक दिया है तथा घर से निकल रहे हैं पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद निराकरण नहीं किया गया पुरानी बस्ती अमरपाटन निवासी दिव्यानी गौतम ने बताया कि 10 सितंबर को 2024 को एसपी ऑफिस मैहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है
नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपर्क सूत्र 81033 06266,,, एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें