दौलत राम शर्मा
व्यूरो चीफ करौली राजस्थान
हिंडौन सिटी का वर्धमान नगर पीने के पानी क़ो परेशान,,
ये जो पिक्चर मे आप टंकी देख रहे हो ये टंकी आज से छह साल पहिले वर्धमान नगर वासियो के लिए पीने के पानी हेतु तात्कालिक चेयरमैन श्रीमान अरविन्द जैन के सद प्रयासों से बनी थी, इसके निर्माण हेतु वर्धमान नगर वासियो ने मिलकर एक 13 लाख रूपये मे प्लाट खरीद कर टंकी निर्माण हेतु दिया गया था, किन्तु कांग्रेस राज पूरा निकल गया लेकिन टंकी मे पानी आज तक भी नहीं दिया जा रहा है,
वर्तमान बीजेपी राज मे भी वर्तमान विधायक एवं एस डी एम साहब से भी बार बार अनुरोध किया गया है किन्तु आज तक भी सिर्फ आश्वासन ही मिलते रहे है लेकिन पानी नहीं पा सके है, इस कॉलोनी मे 1से 6 तक छह वार्ड है जिनमे 10 हजार लोग रहते है लेकिन आज तक भी वर्धमान नगर वासी टेंकरों से पानी भरवा कर पीने क़ो विवश है इस आशा मे है कि कोई तो सरकार वर्धमान नगर वासियो की समस्या समाधान करेंगी,