सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* मोदी बोले-पड़ोसी गोलियां बरसाते थे, कांग्रेस सफेद झंडा दिखाती थी, 8 साल पहले आज ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई; नया भारत घर में घुसकर मारता है
*2* कांग्रेस को घुसपैठिए अच्छे लगते हैं…जम्मू में PM ने साधा निशाना, कहा-पीढ़ियों को बर्बाद किया, ‘आज की रात हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक, ये नया भारत है, घर में घुस कर मारता है’, जम्मू में PM मोदी बोले- गोली का जवाब गोले से
*3* पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा नहीं चाहते हैं। यहां के लोग शांति और समृद्धि चाहते हैं। यहां के लोग अपने बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं
*4* पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है
*5* पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है।
*6* कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, गिरफ्त में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
*7* बेंगलुरु कोर्ट का निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR का आदेश: इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए जबरन वसूली का आरोप; कर्नाटक CM ने इस्तीफा मांगा
*8* शरद पवार बोले- भाजपा संविधान न बदले, इसलिए INDIA गठबंधन बनाया:* वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी दी, लेकिन महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव साथ नहीं कराए
*9* महाराष्ट्र: आयोग से बोले राजनीतिक दल- ज्यादा लंबा न खिंचे विधानसभा चुनाव, सीईसी ने प्रतिनिधियों से लिए सुझाव
*10* महाराष्ट्र चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे का दबदबा, युवा सेना को मिली बड़ी जीत,मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव दो बार किसी न किसी कारण से रद्द हो चुके थे। हालांकि, लंबे समय तक राजनीतिक और कानूनी विवादों सहित कई बाधाओं का सामना करने के बाद 24 सितंबर को चुनाव हुए। वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई।
*11* तिरुपति लड्डू -YSRCP नेताओं ने सीएम नायडू के ‘पाप’ के लिए किया प्रायश्चित, बोले- भगवान को राजनीति में घसीटा
*12* पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि सीएम चंद्रबाबू नायडू सरासर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कथित अपवित्रता बिल्कुल भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए भेजे गए घी के नमूने एनडीए सरकार के समय लिए गए थे
*13* कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ जारी, हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड बनाने का वादा,हरियाणा में कांग्रेस का मेनिफेस्टो, OPS बहाली, महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार देने-25 लाख तक फ्री इलाज का वादा;
*14* सोनीपत की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाकों संग लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
*15* देश का मानसून ट्रैकर: जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी; UP के 8 जिलों में स्कूल बंद; MP सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
*16* हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह हुआ ढेर, इजरायली सेना का दावा! कहा- ‘अब दुनिया में नहीं फैला पाएगा आतंक’
*============================*