• रोड एक्सीडेंट में एंबुलेंस कर्मियों की वजह से मरीज ने दी तड़प तड़प के जान और मौके पर नहीं पहुंच पाई एंबुलेंस।
शाहजहांपुर जिले में आजकल एम्बुलेंस बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है फिर एक हुआ बड़ा हादसा कल रात शाहजहांपुर जिले के पास ग्राम पाठकपुर रोड पर हुआ रोड एक्सीडेंट में मरीज मुन्नी देवी पत्नी श्री महेश ने 102 एम्बुलेंस को कॉल किया तब बोला आपके लिए एंबुलेंस आ रही है बाद में मोबाइल पर आए हुए मैसेज में मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर लिखा हुआ था उसे नंबर पर मरीज ने कॉल किया की भैया एंबुलेंस लेकर पाठकपुर आ जाओ तब एंबुलेंस कर्मियों ने बोला 108 एंबुलेंस आपको लेने आएगी 108 पर कॉल करो मरीज की हालत ज्यादा खराब हो रही थी परिजनों ने प्राइवेट वाहन बुलाकर के मरीज को अस्पताल ले गए इस मौके पर परिजनों ने मोबाइल मैं मोबाइल में आए हुए मैसेज से गाड़ी नंबर से खड़ी गाड़ियों का नंबर मैच किया सब गाड़ी मौके पर अस्पताल में ही मौजूद खड़ी थी और परिजनों ने जाकर एंबुलेंस कर्मियों से कहा मेरी मां की जान निकल गई आप एंबुलेंस लेकर क्यों नहीं आए और एंबुलेंस कर्मियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करके परिजनों को भगा दिया परिजनों का आरोप है कि सिर्फ सिर्फ एंबुलेंस कर्मियों की वजह से मेरी मां की जान चली गई इसके लिए मैं मान्य मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं के मेरी मां की जान जाने के बाद आगे से किसी व्यक्ति को इस चीज का सामना न करना पड़े इसके लिए एंबुलेंस का सुधार किया जाए।