महात्मा गांधी नरेगा सामाजिक एवं किसान ग्राम सभा आज
संवाददाता हीरालाल देवगढ़
देवगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सांगावास में ग्राम सभा का आयोजन देवगढ़ सॉन्ग आवास देवास में महात्मा गांधी नरेगा के ता 1 अप्रैल 2023 से 21 मार्च 2024 तक कराए गए नरेगा के अतीत कार्यों का भौतिक सत्यापन कर आज ग्राम सभा में रिपोर्ट बीआरपी ज्योति रावत विलेज रिसॉर्ट पर्सन इंदिरा देवी खाली तबीयत सरिता देवी कविता दिनांक

22.9.2024 से ग्राम पंचायत में कराए गए क्या कहते कार्यों का भौतिक सत्यापन कर आज ग्राम पंचायत के लोगों के सामने पढ़कर सुनाया गया नरेगा में प्रधानमंत्री आवास केटल सेट खंडार रोड आदि का सत्यापन किया गया ग्राम सभा में अध्यक्षता सरपंच गंगा देवी वार्ड पंच जेठीय विजयपाल लिपिक देवाराम ग्राम विकास अधिकारी फतेह सिंह कितने ग्राम सभा में महिला में दुर्गा देवी ने बताया कि का पेमेंट 3 वर्ष से नहीं आया है जिस पर जेडीए ने संतुष्ट किया एवं ग्राम सभा में 35 लाख 11 हजार 111 रुपए के विकास कार्यों पर चर्चा की गई

















Leave a Reply