Advertisement

बीकानेर-सुबोध शिक्षण संस्थान रिड़ी ने शहीद भगतसिंह को किया याद अवतरण दिवस पर केक काटकर धूम धाम से मनाया बच्चों में वितरीत की टॉफियां

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव रिड़ी की सुबोध शिक्षण संस्थान में आज शहीद-ए-आजम क्रांतिकारी भगत‌सिंह के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष केक काटकर बड़े धूम-धाम से मनाया गया जिसमें बच्चों व अध्यापकों ने साथ मिलकर भगतसिंह के जन्मदिवस पर केक काटा व बच्चों को टॉफियां वितरित की इस दौरान शाला निदेशक सुमेरसिंह शेखावत ने भगत सिंह के कान्तिकारी। विचारों से बच्चों को अवगत करवाते हुए बताया कि भगतसिंह आज भी विचार बनकर हम सब के बीच मौजूद हैं और हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए विद्यालय के अन्य अध्यापक जिसमें लाला राजस्थानी,राधेश्याम,मेहन्द्र,संजीत,शुशील सांवरमल हंसराज,सुरेन्द्र,मोहनराम सहित अध्यापिका सुमन ने अपने अपने विचार बच्चों के सामने रखे इस दौरान बच्चों ने कविताए, देशभक्ति नारे व गानो जैसी शानदार प्रस्तुतिया देकर सबमे जोश भर दिया बच्चों ने भगतसिंह के क्रांतिकारी आदर्शवादी विचारों पर चलने का निर्णय लिया। विद्यालय के शारिरिक व योग शिक्षक लाला राजस्थानी ने अपने जोशीले भाषण से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया लाला राजस्थानी ने भगतसिंह की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया लाला राजस्थानी ने कहा कि अब देश आपसे फांसी पर चढ़ ‌जाने,कटने, मरने को नहीं कह रहा बल्कि अब वर्तमान में युवा पीढ़ी को जागना होगा और समाज व शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रान्ति लानी होंगी वही विद्यालय के मोटिवेशनल स्पीकर कहे जाने वाले संजीत सर ने बताया महान क्रांतिकारी भगत सिंह को एक ऐसा क्रांतिकारी बताया की जो रंग,जाति,ऊंच नीच, धर्म भेद को परे रहकर आगे बढ़कर आजादी को अपना लक्ष्य बताने वाले क्रांतिकारी थे। वे अपने लेखो के माध्यम से विरोध किया करते थे। वे छुआछूत को मिटाकर सभी को एकजुट होकर रहने की बात कहते थे। बता देवे सुबोध शिक्षण संस्थान बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ समय समय पर अनेको देशभक्ति,धार्मिक सांस्कृतिक व खेल-कूद सम्बंधित अनेकों आयोजन करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!